Next Story
Newszop

संभागीय आयुक्त धौलपुर पहुंची, पिपरेट अंत्योदय शिविर का निरीक्षण किया

Send Push

धौलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भरतपुर संभाग की आयुक्त डॉ. टीना सोनी शुक्रवार देर शाम धौलपुर पंहुचीं। इस दौरान उन्होंने पिपरेट में आयोजित किए जा रहे अंत्योदय शिविर का निरीक्षण किया। इसके बाद में देर रात को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति तथा शिविरों में हो रहे कामकाज की समीक्षा की।

भरतपुर संभाग की नव नियुक्त भरतपुर संभाग की आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत उपखण्ड सैपऊ की ग्राम पंचायत पिपरेट में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। डॉ. सोनी ने अधिकारियों और कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सरकार की मंशानुसार योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी रूप से दिया जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से टीबी मरीजों को निक्षय किट उपलब्ध कराने एवं उपचार के फॉलोअप करने के निर्देश दिए, ताकि टीबी रोगियों को पूर्ण स्वस्थ किया जा सके। संभागीय आयुक्त ने राजस्व, ग्रामीण विकास, जलदाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय समेत अन्य विभागों की गतिविधियों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने एनएफएसए के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, पेयजल टंकियों की सफाई और लीकेज मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर डॉ. सोनी ने ग्रामीणजनों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान प्रकरणों के निस्तारण, जलदबाव की जांच, नहर पटरों की मरम्मत, नामांतरण के लंबित मामलों का निपटारा, पौधा वितरण, रास्तों से जुड़ी समस्याओं का समाधान, मृदा नमूना संग्रहण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आपसी सहमति से बंटवारा, बीपीएल परिवारों का सर्वे, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, लंबित नल कनेक्शनों का समाधान, पशुओं के टीकाकरण व उपचार, आयुष्मान कार्ड वितरण, और स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी तथा उपखंड अधिकारी सुधा रानी मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now