रांची, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) की ओर से शुक्रवार को आयोजित बैठक में यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने एचईसी के ठेका कामगारों से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व कामगारों को भड़काकर एचईसी को बंदी की ओर धकेलना चाहते हैं। ऐसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
लीलाधर सिंह ने कहा कि यूनियन संवाद के माध्यम से पहले भी कई मांगें बिना आंदोलन के पूरी करवा चुका है और आगे भी इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संसदीय समिति ने एचईसी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया तेज कर दी है और स्टेट बैंक को 16 जुलाई को दिल्ली में तलब किया गया है। ऐसे संवेदनशील समय में हठधर्मी आंदोलन सही नहीं है।
उन्होंने आंदोलन की जगह औद्योगिक उत्पादन को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि यूनियन ने हमेशा ठेका कामगारों के लिए सप्लाई व्यवस्था, बैंक से वेतन भुगतान, क्वार्टर आवंटन और छुट्टियों जैसी सुविधाएं दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
बैठक में यूनियन के पदाधिकारी गिरीश कुमार चौहान, सुधीर कुमार मिश्र, बिमल सिंह, शशिभूषण पांडेय सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह