मछुआरों को आगामी 28 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह
गांधीनगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुजरात के अधिकांश इलाकों में पिछले 48 घंटों के दौरान मूसलधार बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ ज़ोन के कई क्षेत्रों सहित राज्य के अन्य ज़िलों में कल भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात के कुछ क्षेत्रों में भी कल कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर राज्य के मछुआरों को 28 अगस्त तक समुद्र में नही जाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर-गांधीनगर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मानसून का कुल औसत वर्षा 84 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में छोटा उदेपुर ज़िले के संखेड़ा तालुका में राज्य में सबसे अधिक 4 इंच वर्षा दर्ज हुई है। इसके अलावा सूरत ज़िले के उमरपाड़ा तालुका में 3.90 इंच, साबरकांठा के इडर में 3.86 इंच, तापी के व्यारा में 3.54 इंच तथा वडोदरा ज़िले के डभोई में 3.15 इंच वर्षा दर्ज हुई है। इसके अलावा आज सुबह 6 बजे से 10 बजे तक केवल 4 घंटों में ही महिसागर ज़िले के बालासिनोर तालुका और साबरकांठा के विजयनगर तालुका में 2.13 इंच वर्षा हुई है।
राज्य के डैम की स्थिति की बात करें, तो राज्य की जीवनरेखा समान नर्मदा नदी के सरदार सरोवर डैम में वर्तमान में 2,83,431 मिलियन क्यूबिक फीट
(एमसीएफटी) जलसंग्रह हुआ है। सरदार सरोवर डैम अभी 84 प्रतिशत से अधिक भरा हुआ है। सरदार सरोवर के अलावा राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 4,36,135 एमसीएफट जलसंग्रह हुआ है, जो कुल संग्रह क्षमता का 78.18 प्रतिशत है। राज्य में फिलहाल 67 डैम 100 प्रतिशत से अधिक और 27 डैम 90 से 100 प्रतिशत तक भरने से कुल 94 डैम हाई अलर्ट पर, 27 डैम 80 से 90 प्रतिशत तक भरने से अलर्ट पर तथा 19 डैम को वॉर्निंग पर रखा गया है।
यहाँ उल्लेखनीय है कि आज 25 अगस्त, 2025 की सुबह 6.00 बजे तक राज्य में मानसून का कुल औसत 84 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न ज़ोन में इस वर्ष हुई वर्षा के अनुसार अब तक सबसे अधिक उत्तर गुजरात ज़ोन में 87.43 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात ज़ोन में 86.41 प्रतिशत, कच्छ ज़ोन में 85.08 प्रतिशत, सौराष्ट्र ज़ोन में 83.51 प्रतिशत तथा पूर्व मध्य ज़ोन में सबसे कम 79.08 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है।
मानसून की किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा इएनडीआरएफ की 12 टुकड़ियाँ और एसडीआरएफ की 20 टुकड़ियाँ विभिन्न ज़िलों में तैनात की गई हैं। मानसून के दौरान आपातकालीन स्थिति वाले स्थानों से सुरक्षा के मद्देनज़र कुल 5,191 नागरिकों का स्थानांतरण किया गया है और 966 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'