कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ईरान से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर कम से कम दो हमले करवाए। यह हमले मेलबर्न स्थित एडास इजराइल सिनेगॉग और सिडनी स्थित लुईस कॉन्टिनेंटल किचन पर हुए थे। अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ईरानी राजदूत को निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तेहरान में अपना दूतावास बंद कर दिया है। अल्बानीज ने यह घोषणा मंगलवार दोपहर संसद भवन में संवाददाता सम्मेलन में की।
ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ‘द एज’ की खबर के अनुसार, संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन (एएसआईओ) प्रमुख माइक बर्गेस, विदेशमंत्री पेनी वोंग और गृहमंत्री टोनी बर्क मौजूद रहे। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि तेहरान में तैनात अपने राजनयिकों को अन्य देशों में भेज दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया सरकार अब ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कानून बनाएगी।
उन्होंने कहा कि लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और एडास इजराइल सिनेगॉग को पिछले साल क्रमशः अक्टूबर और दिसंबर में निशाना बनाया गया था। इस दौरान आग लगने से सिनेगॉग और किचन दोनों को काफी नुकसान पहुंचा था। सौभाग्य से हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि संभवतः ईरान ने और भी हमले किए होंगे।
एएसआईओ प्रमुख माइक बर्गेस ने कहा कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यहूदी विरोधी हमलों में अपनी संलिप्तता छुपाने की कोशिश भी की। बर्गेस ने कहा, हमने दर्जनों घटनाओं की जांच की है। हमारा आकलन यह है कि ईरानी सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी हितों पर कम से कम दो हमले किए।
विदेशमंत्री पेनी वोंग ने कहा कि ईरानी राजनयिकों के पास देश छोड़ने के लिए सात दिन का समय होगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है जब किसी राजदूत को ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह किसी विदेशी राष्ट्र की आक्रामकता की सीमा पार करना है। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया में ईरान के राजदूत को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। वोंग ने कहा कि ईरान ने ऐसा करके ऑस्ट्रेलियाई समुदाय को विभाजित करने की कोशिश की है।
गृहमंत्री टोनी बर्क ने घोषणा की कि ईरान ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी हितों पर हमले करवाकर यहूदी-विरोधी भावना से प्रेरित होकर काम किया। सरकार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए आपराधिक संहिता के तहत एक नई व्यवस्था लागू करेगी। बर्क ने कहा, यह हमारे समाज पर एक अभूतपूर्व हमला है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
Government Job: स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
शेयर मार्केट के लिए एडिशनल टैरिफ कोई नई खबर नहीं, एक्सपर्ट ने बताए ऐसे सेक्टर जहां निवेश के मौके मिलते रहेंगे
सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन की सगाई की पुष्टि की
Budget Laptops कम पैसों में ज्यादा फीचर्स! यहां देखें ₹30,000 से कम के टॉप 5 लैपटॉप्स