जालौन, 16 मई . जालौन जिले की प्रतिभाएं अब क्षेत्रीय सीमाओं को लांघकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. इसी कड़ी में शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी गायक कलाकार नीरज कुमार आर्या द्वारा हाल ही में तैयार किया गया बुंदेली एलबम ‘बुंदेलखंड का राजाबाबू’ इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. एलबम को 10 मार्च को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 8 हजार से अधिक इंस्टाग्राम रीलें भी इस पर बनाई जा चुकी हैं.
नीरज कुमार आर्या ने बताया कि एलबम पूरी तरह से स्थानीय कलाकारों के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें उन्होंने खुद गीत लिखे और गाए हैं. उनके साथ नवीन शिक्षण संस्थान के सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार दिवाकर, श्रद्धा राजपूत, राजा बाबू, टिंकू मौखरी, संजू बाबा, मानसिंह कारामाती और आरिस अली जैसे जनपद के ही कलाकारों ने अभिनय कर एलबम को जीवंत बना दिया. एलबम का प्रमुख गीत अब ये गाड़ी न रुक रई, जालौन जिले में धुक रई… युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है. ग्राम टीकर निवासी श्रद्धा राजपूत ने इसमें मुख्य महिला भूमिका निभाई है, जबकि संगीत संयोजन मिहिर यादव द्वारा किया गया है.
करीब दस वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रिय नीरज आर्या इन दिनों फूलन देवी पर बन रही एक फिल्म में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एलबम को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इसका अगला भाग भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
‘राजाबाबू’ एलबम की सफलता ने न सिर्फ जिले के कलाकारों को मंच दिया है, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान दिलाई है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
जयपुर में चांदी के कड़े के लिए भाइयों की शर्मनाक हरकत, मां की चिता के पास मचा बवाल
SGST की कोटा-नागौर में 9 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, पान-मसाला बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों से अरबों रूपए की टैक्स चोरी का पर्दाफाश
सेना को लेकर दिए बयान को लेकर Congress ने की जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उठाया बड़ा कदम, साथ ही दे दी हिदायत भी, इस काम को करने पर होगी....
राजस्थान सरकार ककी बेटियों के लिए ख़ास योजना! जन्म से लेकर पढ़ाई तक के लिए मिलेंगे 1,50,000 रूपए, जाने कैसे उठाए लाभ