नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी कराने के आरोप लगाने के बाद इंडी गठबंधन के नेता सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को विपक्षी सांसद, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में संसद भवन परिसर से चुनाव आयोग कार्यालय तक लगभग एक किलोमीटर का यह मार्च निकालेंगे। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए पहले ही समय मांगा है। विपक्ष का कहना है कि यह मार्च लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।
इससे पहले 7 अगस्त को राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग और भारतीय जानता पार्टी पर मिलीभगत से वोट चोरी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास उपलब्ध स्व-विश्लेषित आंकड़ों से यह साबित होता है कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है।
विपक्षी दलों का आरोप है कि इस कथित मिलीभगत ने मतदाताओं के विश्वास को चोट पहुंचाई है और लोकतंत्र की नींव को कमजोर किया है। उनका कहना है कि जब तक चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक जनता का भरोसा बहाल नहीं हो सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट