Next Story
Newszop

महात्मा गांधी की जन्मभूमि पोरबंदर में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ राज्यस्तरीय आयोजन, मुख्यमंत्री ने दी तिरंगे काे सलामी

Send Push

image

image

-‘समृद्ध राज्य, समर्थ नागरिक’ के ध्येय के साथ ‘एजेंडा फॉर 2035’ सरकार ला रही है : भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी की जन्मभूमि पोरबंदर में राष्ट्रभक्ति से भरे माहौल में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय श्रम-रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, भागवत कथाकार संत पूज्य रमेशभाई ओझा, सांसद रामभाई मोक्रिया, विधायक अर्जुन मोढवाडिया और जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस बैंड की राष्ट्रगान धुन और परेड के साथ ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री पटेल ने राज्य के नागरिकों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए घोषणा की कि वर्ष 2035 में गुजरात की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होंगे, तब तक सर्वांगीण विकास और अधिक लोकाभिमुख प्रशासन के नए आयाम स्थापित करने के लिए ‘समृद्ध राज्य, समर्थ नागरिक’ के ध्येय के साथ ‘एजेंडा फॉर 2035’ सरकार ला रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी द्वारा दिए गए ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के आधार पर ‘विकसित गुजरात 2047’ के विज़न को साकार करने के लिए कहा कि यह ‘एजेंडा फाॅर 2035’ हॉल ऑफ गवर्नमेंट के दृष्टिकोण के साथ दिशा-निर्देशक बनेगा। उन्हाेंने कहा कि ‘एजेंडा 2035’ के ढांचे में राज्यव्यापी अवसंरचना सुविधाओं को मजबूत करना, नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना हाेगा। आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार आधारित विकास के लिए पारिस्थितिकी तंत्र और नई उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए युवाओं को तैयार करना हाेगा। उन्हाेंने कहा कि ‘एजेंडा फाॅर 2035’ इन पहलुओं को शामिल करने की विस्तृत रूपरेखा दी गई है।

उन्होंने इस अवसर पर पोरबंदर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समयबद्ध शहरी विकास योजना की महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी कीं। नगरों के साथ-साथ गाँवों के भी सुव्यवस्थित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री ग्रामोन्नति योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि जो ग्राम पंचायतें तहसील मुख्यालय हों और नगर पालिका में सम्मिलित न हुई हों, उन ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें शहरी तर्ज पर विकसित करने और भौतिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ रुपये की ‘मुख्यमंत्री ग्रामोन्नति योजना’ लाई गई है।

उन्होंने कहा कि बड़े गाँव शहरों का विकल्प बनें और नागरिक शहरों से इन बड़े गाँवों की ओर आने के लिए प्रेरित हों, यही इस योजना का उद्देश्य है। इस नई योजना में विशेष रूप से अवसंरचना संबंधी कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य कल्याण और सतत विकास के कार्य शामिल किए जाएँगे। उन्हाेंने राज्य में इस वर्ष मनाए जा रहे शहरी विकास वर्ष के दौरान छोटे नगरों के योजनाबद्ध विकास के लिए 100 से अधिक टाउन प्लानिंग स्कीमें और एक लाख तक की आबादी वाले 55 नगरों के लिए जीआईएस आधारित विकास योजना तैयार करने की घोषणा की।

उन्हाेंने कहा कि गुजरात आज नेट स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट में प्रति व्यक्ति 1.96 लाख रुपये के साथ देश के बड़े राज्यों में अग्रणी है, इसका गौरवपूर्ण उल्लेख करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के लिए स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने की जोरदार अपील की। उन्हाेंने कहा कि आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए वनबंधु कल्याण योजना-2 में इस वर्ष 30,121 करोड़ रुपये का बड़ा आवंटन किया गया है। अब तक आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति सहायता दी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के संदर्भ में दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य के अवसंरचना विकास के लिए 12 ‘गरवी गुजरात हाईस्पीड कॉरिडोर’, डीसा से पीपावाव ‘नमो शक्ति एक्सप्रेस वे’ और सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस वे विकसित करने की योजनाओं का उल्लेख किया। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड ग्राउंड में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।

इसके साथ ही इसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों, पुलिस जवानों और विद्यार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में फोटो खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

राष्ट्रीय पर्व के इस शानदार आयोजन में जिला प्रशासन और गुजरात पुलिस द्वारा देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुलिस जवानों द्वारा घुड़सवारी शो, बाइक स्टंट शो और डॉग शो आदि प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए । परेड में महाराष्ट्र पुलिस सहित 19 प्लाटून के कुल 685 कर्मचारी-जवानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया, रमेशभाई ओझा ने माधवाणी कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।

स्वतंत्रता दिवस के इस राज्यस्तरीय समारोह में जिला पंचायत प्रमुख परबतभाई परमार, विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, मुख्य सचिव पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनयना तोमर, अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.दास, पूर्व मंत्री बाबूभाई बोखिरिया, कलेक्टर एस.डी. धनाणी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. चौधरी, नगर आयुक्त एच.जे. प्रजापति, जिला पुलिस प्रमुख भगीरथसिंह जाडेजा, अग्रणी चेतना तिवारी, सागर मोदी सहित पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Loving Newspoint? Download the app now