अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री साय आज जशपुर जिले के दौरे पर , रौतिया समाज के महासम्मेलन में हाेंगे शामिल

Send Push

रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णुदेव साय आज sunday को एक दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर कुनकुरी जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister सुबह 11:40 बजे रायपुर स्थित Chief Minister निवास सिविल लाइन्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे.

Chief Minister दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल Indian रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम के पश्चात 2:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. Chief Minister 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे कार द्वारा निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा. Chief Minister का 20 अक्टूबर (Monday) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें