कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे अम्हर्स्ट स्ट्रीट के मकान संख्या 106/3 में स्थित दो मंजिला प्रिंटिंग प्रेस से धुआं निकलता देखा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
दमकलकर्मियों ने साक्शन मशीन लगाकर अंदर जमा धुआं बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि क्षेत्र घनी आबादी वाला होने के कारण आग तेजी से फैल गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास की कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं और कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही आस-पास के मकानों से लोग बाहर निकल आए. दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से इमारत के अंदर प्रवेश कर आग के स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रेस के भीतर ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई.
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
दाढ़ी काटने पर फिर से सोचिए... सिख सैनिकों के पक्ष में अमेरिकी सासंद की अपने रक्षा मंत्री को चिट्ठी, याद दिलाया विश्व युद्ध का इतिहास
Opinion: 'एक दीवाने की दीवानियत' देख ली, अब सिर पीटिए! मेकर्स ने पकड़ी Gen Z की नस, प्लीज हमें 'प्रेम' लौटा दो
बलूचिस्तान में पाक समर्थित डेथ स्क्वाड का आतंक, दो युवकों को मौत के घाट उतारा
खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो… किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी!
लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?