रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसीबी की विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने सोमवार को रिश्वत लेने के दोषी राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोषी को अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
राजस्व कर्मचारी आनंद खलखो पर जमीन का नामांतरण करने के एवज में तीन डिसमिल जमीन और 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आनंद ने केस के सूचक माधो उरांव से तीन डिसमिल जमीन अपने नाम लिखवा भी लिया था और 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
इसके बाद माधो उरांव ने एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने उसे चार मार्च 2014 को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी आनंद के घर से नौ लाख रुपये भी बरामद किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
क्या रोहित-विराट ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया? आकाश चोपड़ा के बयान से सोशल मीडिया पर मची हलचल
करोड़पति बनने के चक्कर में भेज दी बीवीˈ दुबई… वहां शेखों ने दबोचकर चबा डाली. दिन में कई-कई बार किया ऐसा हाल
पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में नॉन -क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्देश
श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तुपुदाना के अध्यक्ष बने मोहित शाहदेव
व्यापारी को बाइक सवार युवकों ने गोली मारी