धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत स्थित ओम पैलेस में पुरुषों एवं महिलाओं की दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया, जोकि पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी हैं, ने जानकारी दी कि इस बार फेडरेशन कप का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पावर लिफ्टिंग की टीम को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भेजने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
पठानिया ने खिलाड़ियों का शाहपुर विधानसभा में स्वागत करते हुए घोषणा की कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी तथा सभी विभागों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा