अगली ख़बर
Newszop

Jio Users को ₹35,000 का फायदा, 18 महीने तक फ्री मिलेगी ये सर्विस

Send Push

Jio : आज गूगल ने जियो यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर दिया है। जी हां, करीब 35,100 रुपये की कीमत वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन (यानी Google Gemini का प्रो प्लान) जियो ग्राहकों को पूरी तरह फ्री मिल रहा है, वो भी पूरे 18 महीनों के लिए। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और गूगल ने आज एक बड़ी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की है।

इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ाएंगी। इसी के चलते जियो यूजर्स को 18 महीनों तक Google AI Pro प्लान का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। ध्यान दें, 18 महीनों के लिए इस Google AI Pro प्लान की वैल्यू करीब 35,100 रुपये प्रति यूजर है।

इस पार्टनरशिप का मकसद हर भारतीय कंज्यूमर, इंस्टीट्यूशन और डेवलपर को AI से कनेक्ट करना है। Google AI Pro के जरिए यूजर्स को हाई-एंड AI टूल्स मिलेंगे, जो रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाएंगे।

पहले इन जियो यूजर्स को मिलेगा Google AI Pro का फायदा

शुरुआत में ये शानदार ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल के जियो यूजर्स ही उठा पाएंगे, बाद में सभी जियो यूजर्स को Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा। लेकिन याद रखें, ये AI फीचर्स सिर्फ उन जियो ग्राहकों को मिलेंगे जिनके पास अनलिमिटेड 5G प्लान्स होंगे। Google AI Pro में यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro, लेटेस्ट Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल्स के साथ कमाल की इमेज और वीडियो क्रिएशन की सुविधा मिलेगी।

साथ ही, पढ़ाई और रिसर्च के लिए Notebook LM का एक्सेस, 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सर्विसेस भी Google AI Pro पैकेज में शामिल हैं। Google AI Pro के इन फीचर्स से स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा।

1.45 अरब भारतीयों तक पहुंचेगा Google AI Pro का जादू

ये पार्टनरशिप रिलायंस के ‘AI for All’ विजन से पूरी तरह मैच करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारा टारगेट है कि 1.45 अरब भारतीयों तक AI सर्विसेस पहुंचें। गूगल जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर हम भारत को सिर्फ AI एनेबल नहीं, बल्कि AI एम्पावर्ड बनाना चाहते हैं। जहां हर सिटीजन और इंस्टीट्यूशन Google AI Pro जैसे टूल्स से आगे बढ़ सके।’

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया, ‘रिलायंस भारत के डिजिटल फ्यूचर को शेप देने में हमारा की पार्टनर रहा है। अब हम इस कोलैबोरेशन को AI के दौर में ले जा रहे हैं। ये इनिशिएटिव गूगल के लेटेस्ट AI टूल्स को भारतीय कंज्यूमर्स, बिजनेस और डेवलपर्स तक पहुंचाएगा, जिसमें Google AI Pro प्रमुख भूमिका निभाएगा।’

दुनिया में भारत को AI का हब बनाने के लिए रिलायंस और गूगल मिलकर एडवांस्ड AI हार्डवेयर जैसे Tensor Processing Units (TPUs) तक कंपनियों की पहुंच बढ़ाएंगे। इससे भारतीय इंडस्ट्रीज को बड़े और कॉम्प्लेक्स AI मॉडल्स डेवलप करने में मदद मिलेगी। प्रेस रिलीज में रिलायंस इंटेलिजेंस को Google Cloud का स्ट्रैटेजिक पार्टनर बताया गया है, जो भारतीय बिजनेस में Gemini Enterprise के यूज को प्रमोट करेगा।

Gemini Enterprise एक मॉडर्न AI प्लेटफॉर्म है, जो एम्प्लॉयी को अलग-अलग टास्क्स के लिए AI एजेंट्स क्रिएट और यूज करने की पावर देता है। Google AI Pro इसी इकोसिस्टम का हिस्सा बनकर भारत में AI रेवोल्यूशन को स्पीड देगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें