हरियाणा में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं। विभाग का कहना है कि 19 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 20 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है। इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसमें यमुनानगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
बारिश से भारी नुकसानलगातार बारिश ने हरियाणा में तबाही मचाई है। इस बारिश की वजह से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से ज्यादातर मौतें सितंबर में हुई हैं। इसके अलावा, 70 से अधिक मकानों के ढहने या उनमें दरारें आने की खबरें सामने आई हैं। बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खासकर हिसार में हालात गंभीर हैं, जहां सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया है।
हिसार में डूबे हाईवेपिछले 15 दिनों से हिसार में बारिश का पानी नेशनल और स्टेट हाईवे पर जमा है। हिसार से चंडीगढ़, हांसी से बरवाला, हिसार से राजगढ़, हिसार से तोशाम और हिसार से भादरा रोड पर पानी भरा हुआ है। इस वजह से कई गांवों के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। पानी की वजह से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन की टीमें लगातार जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर रही हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं।
You may also like
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 5 को सफलता के मिलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मस्जिद में सफाई करने आती थी, मौलाना की बिगड़ गई नीयत, धमकाकर कई बार किया रेप; अरेस्ट!
भाजपा विधायक भावना बोहरा खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!