मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिराली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने पति की हंसिया लेकर गला काटकर हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात तब उजागर हुई, जब खेत में शव मिलने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बीमार बच्चों के इलाज के लिए लिया था उधारआरोपी महिला सेवंतीबाई ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके बच्चे बीमार थे। उनके इलाज के लिए उसने सोमवार को खेत मालिक से 500 रुपये उधार लिए थे। लेकिन, पति ने यह रकम बच्चों के इलाज में खर्च करने की बजाय शराब में उड़ा दी। नशे में धुत होकर उसने रातभर पत्नी के साथ झगड़ा किया और मारपीट भी की। सेवंतीबाई ने बताया कि पति की लगातार हिंसा और गरीबी से तंग आकर उसने फैसला कर लिया कि वह अब अपने बच्चों को इस माहौल में नहीं रखेगी।
रात चार बजे हंसिए से किया वाररात करीब चार बजे, जब उसका पति सो गया, तब सेवंतीबाई ने हंसिए से उसके गले पर वार कर दिया। एक ही वार में गला कटने से पति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को घर के पास वाले खेत में ले जाकर फेंक दिया। सुबह होते ही उसने पड़ोसियों को बताया कि उसका पति कहीं चला गया है और वह सिराली अपने मायके जा रही है। इसके बाद वह बस पकड़कर निकल गई। अगली सुबह करीब 11 बजे खेत मालिक का बेटा अमरूद तोड़ने गया, तभी उसे धान की फसल के बीच उल्टा पड़ा शव दिखा। शव के गले पर दो गहरे घाव थे, जिनमें से एक इतना गहरा था कि सांस की नली तक कट गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
घर में मिले खून के निशान ने खोला राजजब पुलिस जांच के लिए घर पहुंची, तो वहां की स्थिति ने सारा राज खोल दिया। घर साफ-सुथरा था, फर्श गीला था और उस पर पैरों के निशान दिख रहे थे। दीवारों और कोनों पर खून के हल्के निशान भी मिले। यह साफ हो गया कि हत्या घर में ही हुई थी और शव को बाद में खेत में फेंका गया। पुलिस ने तुरंत महिला की तलाश शुरू की और सिराली के नीमढाना गांव में उसके मायके पहुंची। वहां वह अपने चार बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में छिपी मिली। पुलिस को देखते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पति की सताने की आदत ने तोड़ा सब्र का बांधगुरुवार को पुलिस ने सेवंतीबाई को हिरासत में लेकर नर्मदापुरम थाने पहुंचाया। पूछताछ में वह बार-बार यही कहती रही कि पति की प्रताड़ना ने उसका जीवन नर्क बना दिया था। उसने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। महिला के साथ उसका दो महीने का बच्चा भी थाने में मौजूद था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल