डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर (NIT Jalandhar) ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट में धूम मचा दी है। कॉलेज की ताजा प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कई छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप और जॉब के ऑफर हासिल किए हैं। इनमें से एक नाम है हिमांगी मलिक का, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका पाया है। हैरानी की बात ये है कि हिमांगी ने बीटेक में कंप्यूटर साइंस नहीं, बल्कि एक दूसरी ब्रांच से पढ़ाई की है। आइए जानते हैं इस कामयाबी की पूरी कहानी!
NIT जालंधर का शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्डएनआईटी जालंधर ने इस साल प्लेसमेंट के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज को 1000 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। सबसे ऊंचा पैकेज 52 लाख रुपये का रहा, जबकि औसत पैकेज 9.87 लाख रुपये रहा है। माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इंफोसिस, और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियों ने इस साल के प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया। इन कंपनियों ने छात्रों को न सिर्फ नौकरियां दीं, बल्कि इंटर्नशिप के शानदार मौके भी दिए।
कौन सी ब्रांच रही सबसे आगे?इस साल NIT जालंधर के प्लेसमेंट सेशन में बीटेक की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) ब्रांच ने बाजी मारी है। इस ब्रांच में 100% प्लेसमेंट दर्ज किया गया है। वहीं, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 94% और आईटी ब्रांच में 81.37% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। मल्टी-नेशनल कंपनियों जैसे एमेजॉन, बीईएल, एटलस, आदित्य बिड़ला, क्रेड, फ्लिपकार्ट, एचसीएल, आईसीआईसीआई, इंफोसिस और माइक्रोसॉफ्ट ने इन ब्रांच के छात्रों को जमकर ऑफर दिए हैं।
हिमांगी मलिक: माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की चमकएनआईटी जालंधर की बीटेक स्टूडेंट हिमांगी मलिक ने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप हासिल कर सबको चौंका दिया है। खास बात ये है कि हिमांगी कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट नहीं हैं, बल्कि वो बीटेक ECE ब्रांच से हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, हिमांगी ने 2022 में NIT जालंधर में बीटेक में दाखिला लिया था। उन्होंने जून 2025 में माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप शुरू की और 5 महीने तक वहां काम किया। इसके अलावा, हिमांगी UI/UX डिजाइनर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और NIT में इंटर्नशिप रिप्रेजेंटेटिव की भूमिका भी निभाई है।
You may also like
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए
(अपडेट) जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग हुआ गौरीघाट
बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन, दिवाली का जश्न
CWC 2025: इंग्लैंड से करीबी हार के बाद टूटीं स्मृति मंधाना, आंखों में छलक आए आंसू
दीपावली पर बॉलीवुड की ये फिल्में बनाती हैं जश्न को खास!