केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारत अपने किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, लेकिन भारत इस चुनौती से डरने वाला नहीं है।
“किसानों का हित सबसे ऊपर”किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने जोश भरे अंदाज में कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को साफ कहा था कि चाहे कितना भी बड़ा नुकसान हो, किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा।” उन्होंने आगे कहा कि भारत 144 करोड़ की आबादी वाला देश है, जो किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। “थोड़ी तकलीफ होगी, लेकिन हम उसका सामना करेंगे। हम नए बाजार तलाश करेंगे। भारत का बाजार इतना बड़ा है कि हमारी चीजें यहीं खप जाएंगी।”
“हमारी जनसंख्या, हमारी ताकत”कृषि मंत्री ने भारत की विशाल आबादी को देश की ताकत बताया। उन्होंने कहा, “यूरोप की आबादी 50 करोड़ है, अमेरिका की 30 करोड़, लेकिन हम 144 करोड़ हैं। यह जनसंख्या हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस ताकत के दम पर भारत हर मुश्किल से पार पा लेगा।
“यह परीक्षा की घड़ी, डटकर सामना करेंगे”शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यह हमारी परीक्षा की घड़ी है। हमें ना तो डिगना है और ना ही झुकना है।” उनके इस बयान से साफ है कि भारत अमेरिकी टैरिफ के दबाव में नहीं आएगा और अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
You may also like
Travel Tips: हैदराबाद के पास हैं ये खूबसूरत पर्यटक स्थल, जरूर करें भ्रमण
रिलीज़ के वक्त कोई नहीं गया देखने… लेकिन आजˈ ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
किसी भी व्यक्ति के चरित्र निर्माण में मानवीय मूल्य सबसे अहम : रक्षा मंत्री
किश्तवाड़ में बादल फटने पर अमित शाह ने की सीएम उमर अब्दुल्ला से बात, हर संभव मदद का भरोसा दिया
ट्रंप-पुतिन की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में रही खरीदारी