यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। तीन दिन पहले निकटवर्ती गांव फरीदनगर में फांसी के फंदे पर लटकी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव बहादुर नगर निवासी चन्दू गिरी के बेटी आरती की शादी फरीदनगर निवासी मुकेश पुत्र जसपाल के साथ हुई थी। उसके एक 11 वर्षीय पुत्र प्रशान्त और 9 वर्षीय पुत्री उर्मी है। बीती 3 जून को आरती संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक गई। परिवार के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे देहरादून ले जाया गया। शनिवार को विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतका के मायके वालों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका आरती की मौत से उसके परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।
You may also like
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
भारत ही इस टेस्ट में जीत का हकदार था: सचिन तेंदुलकर