वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में हिन्दू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने कमिश्नरी चौराहे पर इकठ्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही पुतला फूंकने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे पुतला छीन लिया। जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए। पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, पुलिस को जिहादी से मिला हुआ बता दिया।
इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल कूच का आह्वान कर दिया, इतना ही नहीं इसी बीच पुलिस से उलझते हुए एक प्रदर्शनकारी ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए उसकी टोपी हवा में उछाल दी और महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और हिन्दूवादी संगठन के लोगों को समझाया कि वह शांति के साथ ज्ञापन दे सकते हैं।
लेकिन वह पुतला छीनने से इतने नाराज दिखाई दिये कि आगे पुलिस पुतला लेकर भाग रही थी, पीछे प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस संगठन के लोगों ने कहा है कि यदि पुलिस उन पर अनुशासनहीनता की कोई कार्रवाई करेगी तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।
You may also like
ये हैं भारत के 5 सबसे धनवान बाबा, जिनकी कुल संपत्ति जान आप कहेंगे, 'बाबा है कि बिज़नेसमेन ∘∘
शुक्रवार को इन राशि वाले जातकों को रिश्तों मे करना पड़ सकता है संघर्ष…
Oppo F29 Pro Review: Stylish Build, Long Battery, But Pricey for the Performance
किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती का वास? इस टाइम पर मुंह से निकली कोई भी बात बन जाती है पत्थर की लकीर ∘∘
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज ∘∘