Next Story
Newszop

यहाँ माँ-बेटी ही बन जाती है एक दूसरे की सौतन. बेटी बनती है बाप की दुल्हन ╻

Send Push

हमारे समाज में रिश्तों का बहुत मोल होता है और बात जब बाप-बेटी के रिश्ते की हो तो यह तो बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग समुदाय और जातियों में कई सारी ऐसी परम्पराएँ निभाई जाती है, जो देखने और सुनने में ही काफी अजीब लगती है।

यहाँ बेटी बनती है बाप की दुल्हन

हम बात कर रहे है बांग्लादेश के मंडी जनजाति की जहाँ एक अजीब तरह की परम्परा को निभाया जाता है। कहा जाता है कि इस मंडी जनजाति द्वारा शुरू से ही इस तरह की परम्परा को निभाया जा रहा है। यहाँ पर बचपन से बेटियां अपने पिता के साथ शादी के सपने देखती है।

बन जाती है एक दूसरे की सौतन

जब किसी महिला का पति कम उम्र में दिवंगत हो जाता है या दुनिया छोड़ जाता है। तब ऐसी स्थिति में महिला को अपने ही खानदान के किसी कम उम्र के आदमी से विवाह करना पड़ता है। इस शादी में माँ के साथ उसकी बेटी की भी शादी कर दी जाती है, माँ और बेटी दोनों एक ही मंडप में एक ही दुल्हे से शादी करती है।

Loving Newspoint? Download the app now