हमारे समाज में रिश्तों का बहुत मोल होता है और बात जब बाप-बेटी के रिश्ते की हो तो यह तो बहुत पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग समुदाय और जातियों में कई सारी ऐसी परम्पराएँ निभाई जाती है, जो देखने और सुनने में ही काफी अजीब लगती है।
यहाँ बेटी बनती है बाप की दुल्हन
हम बात कर रहे है बांग्लादेश के मंडी जनजाति की जहाँ एक अजीब तरह की परम्परा को निभाया जाता है। कहा जाता है कि इस मंडी जनजाति द्वारा शुरू से ही इस तरह की परम्परा को निभाया जा रहा है। यहाँ पर बचपन से बेटियां अपने पिता के साथ शादी के सपने देखती है।
बन जाती है एक दूसरे की सौतन
जब किसी महिला का पति कम उम्र में दिवंगत हो जाता है या दुनिया छोड़ जाता है। तब ऐसी स्थिति में महिला को अपने ही खानदान के किसी कम उम्र के आदमी से विवाह करना पड़ता है। इस शादी में माँ के साथ उसकी बेटी की भी शादी कर दी जाती है, माँ और बेटी दोनों एक ही मंडप में एक ही दुल्हे से शादी करती है।
You may also like
पीएम मोदी ने बिम्सटेक देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने के लिए यूपीआई लिंक का दिया प्रस्ताव
जब पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से मुलाक़ात में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, तो जवाब में वो क्या बोले?
मास्टर जी बोले: गाय पर निबंध लिखो. बच्चा निकला डेढ़ शाना, लिखी ऐसी चीज लोटपोट हो गए सभी Video ╻
05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक क्या लिखा है मेष , कन्या और सिंह राशि के जीवन मे
इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता ╻