Next Story
Newszop

वाह रे किस्मत: करोड़ों की लॉटरी लगी तो खरीद लिया खेत, वो खोदा तो मिल गया अनमोल खजाना ╻

Send Push

पुरानी कहावत है कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, ऐसा ही इन जनाब के साथ हुआ है. केरल के 66 साल के बी. रत्नाकर पिल्लई को पिछले साल क्रिसमस लॉटरी में 6 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा था. इससे उन्होंने तिरुअनंतपुरम से कुछ किलोमीटर दूर किलिमनूर में खेत खरीदे. जमीन का यह भाग पुराने कृष्ण मंदिर के पास है, जिसे थिरुपालकदल श्री कृष्ण स्वामी क्षेत्रम के नाम से जाना जाता है. पिल्लई ने यहां शकरकंद की खेती शुरू की. मंगलवार को वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी खजाना मिल गया.

पिल्लई को खेत में 2595 सिक्कों से भरा 100 साल पुराना मटका मिला. इन सिक्कों को वजन 20 किलो 400 ग्राम हैं. ये सभी सिक्के तांबे के हैं, जो त्रावणकोर साम्राज्य के हैं. हालांकि, अभी इनकी कीमत का पता नहीं चला है. इन पर जंग लगी है. उन्हें साफ करने के लिए लैब भेजा गया है. इनके साफ होने के बाद एक्सपर्ट्स इनकी कीमत बता सकेंगे.

कहा जा रहा है कि ये सिक्के त्रावणकोर के दो महाराजाओं के शासनकाल के दौरान चलन में थे. इनमें से पहले मूलम थिरुनल राम वर्मा थे. इनका शासन काल 1885 से 1924 के बीच रहा और दूसरे राजा चिथिरा थिरुनल बाला राम वर्मा थे. यह त्रावणकोर के अंतिम शासक थे और इन्होंने 1924 से 1949 तक शासन किया. बहरहाल, इस मामले के बाद आप भी यही सोच रहे होंगे, काश मेरी किस्मत भी ऊपरवाले ने ऐसी ही लिखी होती.

Loving Newspoint? Download the app now